Akshay Kumar Files 25 Crore Lawsuit Against Paresh Rawal Over Exit from Hera Pheri 3
Hera Pheri Indian Cinema की Iconic फिल्मों में गिनी जाती है और इस फिल्म franchise ने लोगों का दिल 25 सालों से लगा रखा है और जिंदगी भर के लिए लगा के रखेगा पर जहां बात आती है hera pheri 3 की हमें पता चलता है की Paresh Rawal जिनके किरदार ’Baburao Apte ‘ ने पूरे देश का दिल जीत लिया था वह अगली फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे और paresh की untimely exit ने एक तूफान खड़ा कर दिया है ,Akshay Kumar की production,Cape of Good Films ने paresh rawal को 25 Crores का legal notice भेजा है ,जिसकी वजह Breach of contract बताई जा रही है ,akshay की production का कहना है की paresh rawal के यह decision से फिल्म को भारी नुकसान हुआ है financially भी और creatively भी उसके damages में 25 crore की मांग की गई है आपको क्या लगता है यह comedy का golden trio वापिस आ पायेगा? baburao के बिना तो यह फिल्म अधूरी है आपका क्या कहना है इस controversy के सिलसिले में..

























