Election Results: नीतीश ने किन शर्तों पर किया एनडीए का समर्थन, जेडीयू नेताओं ने बताया
ABP News: एनडीए में शामिल विभिन्न पार्टियों ने ये तो साफ कर दिया है कि वो नरेंद्र मोदी के साथ हैं. इस बीच एनडीए में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की ''अग्निवीर योजना को लेकर बहुत विरोध हुआ था. चुनाव में भी इसका असर देखने को मिला है. ऐसे में इस पर दोबारा विचार करने की जरूरत है. अग्निवीर योजना को लेकर नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है.'' उन्होंने आगे कहा कि यूसीसी पर हमारा रुख पहले वाला ही है. यूसीसी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने विधि आयोग के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखते हुए कहा था कि जेडीयू इसके खिलाफ नहीं है, लेकिन सभी पक्षों से बात होनी चाहिए.

























