Market Expert Anuj Gupta से जानें कैसा होगा Gold & Silver में निवेश? क्या देगा Investors को फायदा | Paisa Live
अगर आप भारत में रहते हैं और सोना चंडी में दिलचस्प ना हो ऐसा कैसे हो सकता है ऐसे में अगर आप भी सोना और चांदी में निवेश करने का सोच रहे हैं या फिर करते है तो इस सवाल में घिर जाते हैं की इन दोनों में से किस में निवेश करना सही रहेगा। कौन फायदेमंद होगा और कैसे return अच्छा मिलेगा तो आपको बता दें की इसके लिए सबसे पहले आपको इन दोनों में कितने प्रकार के निवेश कर सकते हैं ये पता होना चाहिए और इन्ही सवालों का जवाब देने के लिए आज हमारे साथ Market Expert Anuj Gupta जुड़े जिन्होंने Metal Commodity में निवेशकों के लिए अच्छा विकप्ल बताया इसके साथ साथ निवेश करने का सही तरीका भी? इसके ऊपर पूरी जानकारी के लिए हमारे इस Exclusive Interview को पूरा देखें।

























