Delhi की ज़हरीली हवा बनाम Economy: क्या Beijing Model बचा सकता है भारत का भविष्य?| Paisa Live
पिछले 3 महीनों से देश की राजधानी Delhi गंभीर smog और air pollution से जूझ रही है। AQI कई बार 500 तक पहुँच चुका है, जिससे Delhi-NCR की 5 करोड़ से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई है। लेकिन यह समस्या सिर्फ Delhi तक सीमित नहीं है।
इस वीडियो में हम जानेंगे कि कैसे Beijing कभी “Smog Capital” था, 2013 में उसका AQI 755 तक कैसे पहुँचा और Chinese Government के 5-Year Air Pollution Control Plan से हालात कैसे बदले।
साथ ही हम समझेंगे कि air pollution भारत की economy को direct और indirect तौर पर कैसे नुकसान पहुँचा रहा है। factories बंद होने, productivity घटने और health cost बढ़ने का असली असर क्या है और क्यों भारत को हर साल GDP का करीब 3% नुकसान हो रहा है।
CREA, DW और TERI की reports के आधार पर यह वीडियो बताएगा कि क्या Delhi, Beijing Model अपना सकता है और 2047 तक विकसित भारत के सपने के लिए air pollution कितना बड़ा खतरा है।

























