Cricket या Business? India-Pak मुकाबले के पीछे का बड़ा खेल!| Paisa Live
India vs Pakistan का हर मैच हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आता है, लेकिन इस बार मैदान के बाहर भी माहौल गर्म है। Pahalgam में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में इस मुकाबले को लेकर विरोध जारी है। बावजूद इसके, BCCI और Broadcast कंपनियां इसे रद्द नहीं कर रही हैं। वजह? सिर्फ एक मैच से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई! Sony Sports ने इस मैच के 10 सेकेंड के एड स्लॉट के लिए ₹14-16 लाख की कीमत तय की है। टीवी एड्स से लगभग ₹40-50 करोड़ की कमाई का अनुमान है। वहीं, दुबई की होटल इंडस्ट्री, टिकट एजेंसियां और टूरिज्म सेक्टर भी इस मैच से भारी मुनाफा कमा रहे हैं। Asia Cup 2025 से BCCI को ₹120 करोड़ और PCB को ₹116 करोड़ की हिस्सेदारी मिलने वाली है। भारत-पाकिस्तान की टीमें ही इस टूर्नामेंट की असली Brand Value हैं। ऐसे में मैच कैंसिल करने का फैसला सिर्फ "इमोशनल" नहीं, बल्कि "फाइनेंशियल" भी होता है। इतिहास गवाह है—खेल और राजनीति जब-जब टकराए हैं, मैदान पर तनाव जरूर दिखा है!

























