एक्सप्लोरर
'केवल खर्च और बचत से देश आगे नहीं बढ़ेगा, प्रोडक्टिविटी बढ़ाना जरूरी है'- Baba Ramdev | Jan Man Dhan
बजट पर एबीपी न्यूज ने योगगुरु बाबा रामदेव से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि हमारा देश बाजार नहीं, परिवार है. मैं उपभोक्तावाद का पक्षदर नहीं हूं. जिनता सेविंग होगा उतना बेहतर है. प्रकृति की रक्षा करनी होगी. बजट में इसका भी ख्याल रखा गया है. बाबा रामदेव ने इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर कहा कि मैं सेविंग के पक्ष में हूं. सेविंग करने से सस्टेनेबल ग्रोथ होती है. मैं उपभोक्तावादी नहीं हूं और न ही मैं इसका पक्षधर नहीं हूं. केवल खर्च और बचत से देश आगे नहीं बढ़ेगा. प्रोडक्टिविटी बढ़ाना जरूरी है. हमारी उपज दोगुनी-तीन गुनी कैसी हो यह सोचना होगा. डेयरी, बागवानी को बढ़ावा देना होगा.
बजट
Global Markets में Investment कैसे करें? |GIFT City Explained for Indian & NRI Investors| Paisa Live
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
























