UP Weather Alert: ठंड और कोहरे का कहर जारी, IMD ने 53 जिलों में दिया अलर्ट! |ABPLIVE
उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 53 जिलों में घने कोहरे और कई जगहों पर कोल्ड डे रहने का अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिन में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी हिमालयी क्षेत्रों में एक्टिव हो रहा है. जिससे तापमान और गिरेगा व ठंड बढ़ेगी. यूपी में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सिलसिला जारी है. लोग अलाव जलाकर ठंड से बच रहे हैं. मौसम विभाग ने आज 25 दिसंबर को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सफेद कोहरे की चादर छाई रहेगी. कई जगहों पर शून्य मीटर विजिबिलिटी रहेगी. दिन के समय धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन शाम होते-होते फिर से कोहरा का कहर शुरू हो जाएगा.


























