Trump और Elon Musk की हरकतें कितनी खतरनाक हैं? AI, धर्म और सत्ता का पागलपन! | क्या है God Complex?
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक AI फोटो शेयर की जिसमें वो पोप की पोशाक में नज़र आते हैं. वहीं एलोन मस्क ने खुद की तुलना सीधे गौतम बुद्ध से कर दी. क्या ये दोनों अरबपति अब खुद को भगवान मानने लगे हैं? इस वीडियो में जानिए क्या होता है God Complex, और कैसे ट्रंप और मस्क के हालिया बयानों और हरकतों में इसके लक्षण साफ नज़र आते हैं. क्या अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देश में गॉड कॉम्प्लेक्स से पीड़ित नेता और उद्योगपति दुनिया के लिए ख़तरा हैं? क्या यह धार्मिक भावनाओं का अपमान है या सिर्फ एक डिजिटल मज़ाक? वीडियो में शामिल मुद्दे:
- डोनाल्ड ट्रंप का AI पोप फोटो
- एलोन मस्क और गौतम बुद्ध की तुलना
- गॉड कॉम्प्लेक्स क्या होता है?
- धार्मिक प्रतीकों का मज़ाक या प्रचार?


























