PM Modi US Visit: Tariff War के बीच Trump से मिलेंगे PM मोदी? क्या होने वाला है आगे? | ABP LIVE
50 फीसदी का टैरिफ, पाकिस्तान से दोस्ती और बिगड़े हुए रिश्तों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाने वाले हैं. लेकिन सवाल है कि क्यों. क्या प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात होने वाली है या फिर बात कुछ और है. आखिर ट्रंप से इतनी तल्खी के बाद भी पीएम मोदी अमेरिका क्यों जा रहे हैं, बताएंगे विस्तार से. नमस्कार मैं हूं खुशी चौधरी और रहे हैं ABP लाइव. सितंबर 2025 में संयुक्त राष्ट्र महासभा का शिखर सम्मेलन होने वाला है. इसके लिए जगह प्रस्तावित है न्यू यॉर्क. अब शिखर सम्मेलन यून का है, तो जाहिर है कि सदस्य होने के नाते भारत के प्रधानमंत्री वहां जाएंगे ही जाएंगे. लेकिन क्या सिर्फ शिखर सम्मेलन में जाकर ही पीएम मोदी लौट आएंगे. जवाब है नहीं. पीएम मोदी इस दौरे के दरम्यान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात भी कर सकते हैं. और जब मुलाकात होगी तो जाहिर है कि बात भी होगी. और बात उन मुद्दों पर भी होगी जिनकी वजह से बात बिगड़ी है. यानी कि ये बात टैरिफ से लेकर ट्रेड डील तक होगी और बात पाकिस्तान की उन धमकियों पर भी होगी, जिन्हें मुनीर ने अमेरिकी धरती से दिया है.फरवरी 2025 में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के बाद ये उनका दूसरा अमेरिकी दौरा होगा. ट्रंप के पहले कार्यकाल में तो दोनों के बीच बहुत अच्छे रिश्ते थे लेकिन दूसरे कार्यकाल में ट्रंप के दिमाग में आया टैरिफ और इसका अटैक करते हुए उन्होंने इन रिश्तों को तनावपूर्ण बना दिया.

























