By: एबीपी न्यूज | Updated at : 28 Apr 2021 10:41 AM (IST)
वैशाली ठक्कर और उनके मंगेतर
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'ससुराल सिमर का' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम वैशाली ठक्कर को अपने जीवन का साथी मिल गया है. उनका नाम डॉ अभिनंदन सिंह है. एक्ट्रेस का हाल ही में 'रोका' सेरेमनी हुई थी और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम इस रोका सेरेमनी की एक छोटी से वीडियो क्लिप शेयर की है. इस सेरेमनी में सिर्फ उनके परिवार के लोग ही शामिल हुए.
वीडियो में देखा सिर्फ कपल और और माता-पिता को देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वैशाली के मम्मी और पापा उनके होने वाले पति और उन्हें तिलक लगा रहे हैं. इसके बाद वे दोनों को लड्डू खिलाते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक सगाई स्पेशल सॉन्ग चल रहा है.
रोका सेरेमनी में वैशाली ने शिमर ब्लाउज के संग लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी. उन्होंने चमकदार ईयरिंग्स भी पहने हुए थे. इसमें वो बेहद सुंदर और साधारण लग रही हैं जबकि अभिनंदन सिंह ने ब्लैक आउटफिट में हैं. वह घरवालों के बीच थोड़ा शर्माते हुए भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि अभिनंदन सिंह एक डॉक्टर होने के साथ-साथ 'मिस्टर अफ्रीका' भी हैं. इसके बारे में खुद वैशाली ने बताया है.
यहां देखिए सेरेमनी का वीडियो-
मिस्टर अफ्रीका हैं मंगेतर
वैशाली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"जो आपका है, वो आपको दुनिया के दूसरे छोर से भी ढूंढ लेगा. इस अद्भुत शख्स डॉक्टर अभिनंदन सिंह उर्फ़ मेरे मिस्टर अफ्रीका के साथ मेरा रोका हो गया." इसके साथ ही उन्होंने प्यार से भरे इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किया और हैशटैग अभिशाली और रोका सेरेमनी भी लिखा.
सेरेमनी के दौरान काटा केक
वैशाली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रोका सेरेमनी के दौरान वैशाली और अभिनंदन केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Anita और Rohit ने शेयर किया 'प्यार हुआ इकरार हुआ' पर थ्रोबैक वीडियो, फैन्स ने कहा - बहुत ही प्यारा
शिल्पा शिंदे पर फूटा फलक नाज का गुस्सा, शुभांगी अत्रे को दिया 'अंगूरी भाभी' की लेगेसी कायम रखने का क्रेडिट
भारती सिंह के दूसरे न्यू बॉर्न बेटे की घर पर मनी छठी, काजू की यूं नजरें उतारती दिखीं दादी-नानी
‘रहमान डकैत’ गाने पर थिरकीं रुपाली गांगुली, फैंस से पूछा- आखिर FA9LA का मतलब क्या है?
Naagin 7: प्रीमियर से पहले ही 'नागिन' के पहले एपिसोड की कहानी हुई लीक, प्रियंका नहीं ये एक्ट्रेस मचाएगी तबाही
तान्या मित्तल का मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब, फैक्ट्री में बनता है ये प्रोडक्ट, दिखाया वीडियो
बिहार के जुमई में भीषण ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 3 डिब्बे नदी में गिरे, कई पुल से लटके
इंडियन सिनेमा का भविष्य हैं ये 10 डायरेक्टर, 2025 में साबित हो गया, एक की उम्र तो सिर्फ 28
ताइवान में भूकंप के भयंकर झटके, हिलीं ऊंची-ऊंची इमारतें, रिक्टर स्केल पर 7.0 तीव्रता; कहां तक था असर?
CSK की टीम से हारी सौरव गांगुली की सेना, मार्को यानसेन के भाई ने धो डाला; पहले मैच में बड़े-बड़े स्टार फ्लॉप