एक्सप्लोरर
अनूठा देशप्रेमः 31 की उम्र और शरीर पर बनवाए 600 से ज्यादा महापुरुषों-शहीदों के नाम और फोटो का टैटू
1/6

देशप्रेम का ऐसा जज्बा युवाओं को जहां प्रेरणा देने वाला है. वहीं इन शहीदों के प्रति इस युवा की सच्ची श्रद्धांजलि भी है. जिससे आने वाली पीढ़ी शहीदों को सच्ची देशभक्ति के साथ इससे भी कहीं अधिक सम्मान दे.
2/6

कुछ दिन बाद ही कारगिल युद्ध हुआ और उन्हें वहां जाने का मौका मिला. वहां पर उनके दिल में इन शहीदों के लिए ऐसी भावना जागी कि उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए 559 कारगिल शहीदों के नाम का टैटू अपनी पीठ पर गुदवा लिया. वे अब जिस भी जले में जाते हैं वहां के शहीदों के घर जाकर उनके नाम को शरीर में गुदवा लेते हैं.
Published at : 24 Jan 2019 07:14 AM (IST)
View More
Source: IOCL






















