इस दिन खाते में आ सकती है माझी लड़की बहिन योजना की अगली किस्त, इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे पैसे
Majhi Ladki Bahin Yojana Next Installment: महाराष्ट्र की महिलाओं को माझी लड़की बहिन की अगली किस्त का इंतजार है. इस दिन जारी हो सकती है योजना की अगली किस्त. इन महिलाओं को नहीं मिलेगा इस किस्त का लाभ.

Majhi Ladki Bahin Yojana Next Installment: भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाती है. इसी साल महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए माझी लड़की बहिन योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को सरकार की ओर से हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
सरकार की ओर से यह राशि डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे उनके अकाउंट में भेज दी जाती है. सरकार की इस योजना का लाभ महाराष्ट्र की लाखों को महिलाओं को मिलता है. अब तक इस योजना की 5 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. महिलाओं को अब योजना की अगली किस्त का इंतजार है. इस दिन जारी हो सकती है योजना की अगली किस्त. इन महिलाओं को नहीं मिलेगा इस किस्त का लाभ.
कब जारी होगी योजना की अगली किस्त?
महाराष्ट्र सरकार की माझी लड़की बहिन योजना में सरकार की ओर से अबतक 5 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. सरकार की ओर से चौथी और पांचवी किस्त दिवाली से पहले एक साथ भेजी गई थी. तब लाभार्थी महिलाओं के खाते में 3000 रुपये भेजे गए थे. योजना में लाभ ले रही महिलाओं को छठवीं किस्त का इंतजार है. बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में चुनाव हुए हैं.
यह भी पढ़ें: आपके साथ भी हो गया है फ्रॉड तो तुरंत इस नंबर पर करें कॉल, वापस मिल सकता है पैसा
महाराष्ट्र में दोबारा से महायुति गठबंधन की सरकार बनी है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे थे कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद महिलाओं को अगली किस्त मिल जाएगी. 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है. अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही माझी लड़की बहिन की अगली किस्त जारी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: दूसरी कंपनी में नौकरी लग जाए तो पीएफ खाता कैसे होगा ट्रांसफर? ये रहा जवाब
इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे पैसे
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने माझी लड़की बहिन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है की योजना में लाभार्थियों के आवेदन की जांच की जाएगी. और जो महिलाएं योजना में तय किए गए मापदंडों को पूरा नहीं कर रही हैं. उन्हें योजना के लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया जाएगा. यानी उन्हें अगली किस्त का लाभ शायद नहीं मिल पाएगा. बता दे योजना में फिलहाल कई महिलाएं ऐसी हैं जो तय किए गए मापदंडों को पूरा नहीं कर रहीं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से उन्हें योजना से बाहर करके अब पात्र महिलाओं को लाभ दिए जाने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: मुफ्त में आधार अपडेट कराने के लिए करना होता है ये काम, जान लीजिए पूरा प्रोसेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















