Raj Thackeray की तलवार पर Uddhav की Police ने FIR की, Bal Thackeray के साथ Aditya ने लहराई थी तलवार|
मुंबई से सटे ठाणे में एक रैली के दौरान जब एमएनस चीफ राज ठाकरे को तलवार भेंट की गई, तो उसे उन्होंने भरे मंच पर लहरा दिया. लेकिन फिर पुलिस ने राज ठाकरे और उनके समर्थकों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. जबकि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की पॉलिटिकल लॉन्चिंग के दौरान भी तब बाल ठाकरे ने आदित्य से तलवार लहरवाई थी. इसके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार से लेकर बीजेपी नेता मोहित कंबोज और सपा नेता अबू आजमी भी तलवार लहरा चुके हैं. अबू आजमी पर भी केस हुआ है, लेकिन राज ठाकरे और उनके समर्थकों पर केस होना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि पूरा मामला राजनीतिक है. वो इसलिए क्योंकि राज ठाकरे अजान का विरोध कर रहे हैं, हनुमान चालिसा का पाठ करने की बात कर रहे हैं और इनसे सांप्रदायिक तनाव बढ़ने का खतरा है. इससे भी बड़ी बात कि बीएमसी के चुनाव नज़दीक हैं और राज ठाकरे खुलकर बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. तलवारबाजी के बहाने महाराष्ट्र की बदलती पॉलिटिक्स को समझने की कोशिश कर रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.


























