Brijbhushan के ख़िलाफ़ 2 FIR दर्ज, 1983 World Cup जीतने वाली Team India ने जारी किया बयान, जताया दुःख
कम से कम 2 ऐसे वाक़िअ बताये गए हैं FIR में जहाँ बृजभूषण ने काम और supplements के बदले पहलवानों से s*xual favours मांगे हैं. FIR में s*xual h*rass*ent की कम से कम 15 घटनाएं सामने आईं जिनमें inap*ropriate t*uch के 10 वाक़या शामिल हैं, छेड़छा* का भी ज़िक्र है जिसमें अलग अलग बॉडी पार्ट्स पर गलत तरीके से touch करना शामिल है; डराने-धमकाने के कई वाक़या हैं जिनमें st*lking करना शामिल है. भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में दायर दो FIR में ये प्रमुख आरोप हैं।
बृजभूषण के खिलाफ दर्ज FIR में कई बड़े खुलासे हुए हैं, 2 FIR में 10 Molestation के cases दर्ज हुए हैं. क्या हैं आरोप, किसने लगाए ये आरोप आज जानेंगे इस explainer में, Sahiba Khan के साथ

























