Pro Kabaddi #UncutExclusive : इस Kabaddi खिलाड़ी के ख़ास दांव का तोड़ किसी विरोधी team के पास नहीं
Pardeep Narwal UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर रेडर खेलते हैं. ये प्रो कबड्डी के सबसे बड़े और सबसे महंगे सितारे हैं और बहुत कम उम्र में ही प्रदीप ने अपनी एक ख़तरनाक छवि बना ली है - एक ऐसा खिलाड़ी जिससे हर प्रतिद्वंद्वी कबड्डी मैट पर डरता है. इस खिलाड़ी के पास एक ऐसा दांव है जिससे वो कई बार पूरी विरोधी team को एक साथ ऑल-आउट कर चुका है. क्या है प्रदीप का वो ख़ास दांव जिसके ज़रिये वो अपनी टीम के लिए अधिकतम अंक अर्जित करते हैं? अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, प्रदीप की भी! देखिये ये #UncutExclusive वीडियो - हैं तैयार हम !

























