गलियों में कूट-कूट कर भरा है टैलेंट, नौकरी और घर के काम के बीच जारी सपनों का सफर | Uncut
देश की राजधानी दिल्ली की गलियों में दमदार रैप होता है. इसी गली रैप की तलाश में अनकट निकला और ये उस तलाश की फेहरिस्त में दूसरी स्टोरी है. इस बार अनकट दिल्ली की गली गर्ल्स के पास पहुंचा. इनमें दिल्ली के यमुना पार से लेकर देश के पूर्वोत्तर से आने वाली रैपर्स शामिल हैं. नौकरी के साथ संगीत और सुर के लिए इन लड़कियों को कई तरह के पापड़ तो बेलने ही पड़ते हैं, समाज के ताने भी झेलने पड़ते हैं. इनके मज़बूत कंधों पर नौकरी और काम का भारत तो ही है, घर की ज़िम्मेदारियां भी होती हैं. इन सबसे गुज़रने के बाद ये अपने जीवन में संगीत का सफर जारी रखती हैं. जब इनसे पूछा गया कि क्या इन्हें फेल होने का डर लगता है तो सबने एक सुर में कहा- बिल्कुल नहीं!


























