पंजाबी अभिनेत्री हिमांशी खुराना को बीच इंटरव्यू में गुस्सा आया ?
अभिनेता, गायक, निर्माता, निर्देशक - गिप्पी ग्रेवाल की नई पंजाबी फिल्म शावा नी गिरधारी लाल आज रिलीज़ हो गई है. इस फिल्म के निर्देशक भी हैं गिप्पी ग्रेवाल हैं. ये एक पंजाबी फिल्म है जिसकी कहानी आज़ादी से पहले के दौर के पंजाब को दिखाती है. इस फिल्म में बहुत से सितारे हैं जैसे हिमांशी खुराना, नीरू बाजवा, सारा गुरपाल, यामी गौतम, करमजीत अनमोल, गुरप्रीत घुग्गी. क्यों होते हैं पंजाबी खाने-पीने की इतने शौक़ीन? किसान आंदोलन और कृषि क़ानून के रद्द होने से क्यों खुश हैं ये सितारे? क्यों लगता है कि बॉलीवुड में पंजाबी लोगों का मज़ाक बनाया जाता है? इस वीडियो में अभिषेक मनचंदा कर रहे हैं गिप्पी ग्रेवाल, हिमांशी खुराना और करमजीत अनमोल का इंटरव्यू.

























