Rajya Sabha Election: इन कारणों से राज्यसभा नहीं जाएंगी Priyanka Gandhi, 2024 में लड़ेंगी Election?
पिछले कुछ दिनों से मीडिया में एक ख़बर छाई हुई है कि प्रियंका गांधी राज्यसभा में जा सकती हैं. कहा जा रहा है कि उनके भाई राहुल गांधी पहले से लोकसभा में हैं और अगर वो राज्यसभा जाती हैं तो कांग्रेस की आवाज़ को मज़बूती मिलेगी. हालांकि, ऐसी ख़बरों के बीच एक बड़ा सवाल ये है कि अगर वो बैकडोर से राज्यसभा चली जाती हैं तो हाल ही में राजस्थान में चिंतन शिविर में हुई बातों का क्या होगा? वही, बातें जिनमें कहा गया था कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट मिलेगा. हालांकि, इसमें अपवाद का मामला भी है. लेकिन ऐसी कई और वजहे हैं जो प्रियंका गांधी के राज्यसभा जाने की अटकलों पर बड़े सवाल खड़े करते हैं. इस पूरे मामले का विश्लेषण कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के राजनीतिक संपादक पंकज झा.


























