FYI | गंगा की गोद में बसा काशी कैसे बन रहा है UP में उभरते Rap Music का गढ़ | UNCUT
उत्तर प्रदेश कई चीज़ों के लिए जाना जाता रहा है, जैसे कला, नृत्य, संगीत, सियासत और Hindu mythology के अनुसार दुनिया के सबसे पुराने शहर Kashi यानी कि Banaras के लिए भी. बनारस के पान और थान के बारे में खूब सुना होगा मगर यहां उभरते Rap Music Culture से आप शायद वाक़िफ़ नहीं होंगे. बनारस और उससे सटे Mirzapur में ऐसे कई ग्रुप बन गए हैं जो यहां Rap Music परफॉर्म करते हैं. Gully Boy से ख़ासा मशहूर हुआ ये कल्चर आज बनारस के तुलसी घाट से लेकर अस्सी घाट तक और मणिकर्णिका घाट से लेकर हरिश्चंद्र घाट तक, सब जगह मिल जायेगा. इस वीडियो में देखिये कि कैसे यहाँ लोग अपना रहे हैं इस नए तरह के संगीत को और कैसे इसे ढाल रहे हैं अपनी ऑडियंस और आपबीती पर.

























