एक्सप्लोरर
आजाद भारत के पहले बजट में पाकिस्तान के लिए क्या था?
इतिहास गवाह है कि 26 नवंबर 1947 को जब आजाद भारत का पहला बजट पेश किया गया तो वो बजट न सिर्फ भारत का था बल्कि उसमें नए बने देश पाकिस्तान के लिए भी कुछ ऐसे प्रावधान थे कि अगर वो न होते तो शायद पाकिस्तान जैसा देश बनने के साथ ही बर्बाद हो जाता. एक देश को चलाने के लिए जो जरूरी करेंसी होती है, बैंक होता है और तमाम दूसरी सुविधाएं होती हैं, अगर भारत ने अपने बजट से वो पाकिस्तान को नहीं दी होती तो पाकिस्तान वैसा नहीं होता, जैसा आज है. इसलिए इतिहास गवाह है के इस खास एपिसोड में बात भारत के पहले बजट की, जिसने पाकिस्तान को तबाह होने से बचा लिया था.
और देखें
























