वो नेता जिसने मंत्रीपद ठुकराया तो सीधे प्रधानमंत्री बन गया
इतिहास गवाह है कि इस देश में एक ऐसा भी नेता हुआ है जो न तो कभी मंत्री रहा न मुख्यमंत्री, लेकिन जब वो बना तो सीधे प्रधानमंत्री बना. और दो सिपाहियों को अपने घर की जासूसी करता देख एक झटके में प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देकर कुछ यूं सत्ता छोड़ी कि फिर वो सिर्फ और सिर्फ सांसद ही रहा और उसके लोग उसे उसके नाम से नहीं बल्कि अध्यक्ष जी के नाम से ही जानते रहे जो मृत्युपर्यंत उसके नाम के साथ जुड़ा रहा. इतिहास गवाह है के इस खास एपिसोड में कहानी बलिया के बाबू साहेब और भोंड़सी के संत कहे जाने वाले चंद्रशेखर की, जो आज जीवित होते तो 97 साल की उम्र को पार कर रहे होते. नमस्कार मैं हूं अविनाश और आप देख रहे हैं अनकट.


























