क्या भारत में 18 करोड़ लोगों को हो चुका है कोरोना, थायरोकेयर लैब ने 75,000 टेस्ट के बाद जताई आशंका | ABP Uncut
क्या भारत में कोरोना की वजह से 18 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और उनमें कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुकी है. ये सवाल इसलिए है, क्योंकि भारत की पैथोलॉजिकल लैब थायरोकेयर ने इसकी आशंका जताई है. इस आशंका के पीछे है उनका आंकड़ा. थायरोकेयर लैब के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर ए वेलुमणि का दावा है कि जांच के दौरान देश के करीब 15 फीसदी लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है. यानि कि ये लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं. ये आशंका 75 हजार सैंपल की जांच के आधार पर जताई गई है, जिन्हें देश के 300 अलग-अलग शहरों से जुटाया गया था. इस पूरे मसले पर थायरोकेयर लैब के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर ए वेलुमणि से विस्तार से बात की है एबीपी न्यूज़ संवाददाता जीतेंद्र दीक्षित ने. देखिए ये वीडियो.




























