दाऊद की एक पुश्तैनी हवेली को भारत सरकार नीलाम करने जा रही है. इस हवेली से दाऊद का भावनात्मक लगाव रहा है, क्योंकि दाऊद ने यहीं पर अपना बचपन बिताया था. यह हवेली रत्नागिरी के मुमका गांव में है. इस हवेली की नीलामी में कई लोग शरीक हो रहे हैं, जिसमें सबसे चर्चित नाम है वकील अजय श्रीवास्तव का. अजय श्रीवास्तव पहले शिवसेना में थे. अजय श्रीवास्तव वही हैं, जिन्होंने पाकिस्तान का विरोध करने के लिए फिरोज शाह कोटला की पिच तक खोद दी थी. वो साल 2001 की नीलामी में दाऊद की दो दुकानें खरीद चुके हैं और अब एक बार फिर से वो दाऊद की हवेली खरीदना चाहते हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ के पश्चिम भारत संपादक जीतेंद्र दीक्षित पहुंचे रत्नागिरी के मुमका गांव में, जहां दाऊद की वो हवेली है. वीडियो में देखिए वो हवेली, मुमका गांव के सरपंच की दाऊद के बारे में राय और क्या कहते हैं दाऊद की हवेली के बारे में वित्त विभाग के अधिकारी.
एक्सप्लोरर
नीलाम हो रही Don Dawood Ibrahim की वो पुरानी हवेली, जहां बीता था Terrorist का बचपन | ABP Uncut
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट




























