मुंबई: बीएमसी के मास्क मार्शल की गुंडई से परेशान हुई पब्लिक, कैमरे पर खुली मास्क मार्शल्स की पोल
90 के दशक में मुंबई में माफिया हावी था. तब उगाही अपने चरम पर थी. वो दौर तो ख़त्म हो गया. लेकिन इस दौर में मुंबई में मास्क माफिया हावी है. देश की आर्थिक राजधानी में ये मास्क मार्शल आंतक का पर्याय बन गए हैं. बीएमसी ने अच्छी नीयत से मास्क से जुड़े नियम का पालन करवाने के लिए जो नियम बनाए थे, उन नियमों से लोगों की ज़िंदगी नर्क बनती जा रही है. इसकी बड़ी वजह ये मास्क मार्शल है. इन मास्क मार्शल्स के ख़िलाफ़ लोगों में काफी आक्रोश है. एक स्टिंग में मास्क मार्शल के उगाही का सच सामने आया है. ये स्टिंग इसलिए करना पड़ा क्योंकि लोग काफी ज़्यादा परेशान हैं और उनकी काफी सारे शिकायत आ रही है.देखिए जीतेंद्र दीक्षित की ये खास रिपोर्ट.

























