Africa, China, America समेत कई Countries में Corona Third Wave Cases बढ़े, India में क्या है तैयारी?
अमेरिका (#America) में कोरोना (#Coronavirus) की तीसरी लहर (#ThirdWave) आ चुकी है, यूरोप (#Europe) के कुछ देशों में चौथी लहर (#4thWave) दस्तक दे रही है और भारत (#CoronaVirusThirdWaveInIndia) में भी तीसरी लहर दस्तक दे रही है, दुनिया भर में दो दिन पहले 7 लाख 48 हजार नए मरीज (#NewCovidPatients) मिले हैं, 84 दिन बाद इतने केस आये थे, इससे पहले 14 मार्च को 7 लाख 16 हजार मामले आये थे, अमेरिका में कुछ दिन पहले हर दिन 60 हजार मरीज मिले रह थे, अब ये आंकड़ा दोगुना हो गया है, अब हर रोज अमेरिका में 1 लाख 20 हजार मामले आ रहे हैं, भारत में आर्नोड फैक्टर 1 को क्रॉस कर चुका है, यानी एक संक्रमित अब एक से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है, पहले यह 0.93 था, क्या तीसरी लहर के लिए हमारी तैयारियां पूरी हैं. बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही




























