पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इलेक्टोरल बॉन्ड के बचाव में क्या दलील दी?
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद लगातार तीसरी बार पटना साहिब से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनसे राम मंदिर, इंडिया गठबंधन, लोकसभा चुनाव, पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मुद्दा समते देश के तमाम मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई. ये सवाल भी पूछा गया कि आखिर नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी के लिए मजबूरी क्यों बन गए हैं. साथ ही बीजेपी के 400 पार नारे और मोदी की गारंटी के बावजूद बीजेपी को क्यों पड़ रही है छोटे दलों की जरूरत, इलेक्टोरल बॉन्ड पर क्यों गरमाई है राजनीति और क्या बिहार में 2025 में बनेगी बीजेपी सरकार, जैसे सवालों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से खुलकर बात की है. देखिए अविनाश राय के साथ रविशंकर प्रसाद की ये खास बातचीत


























