Border-Gavaskar Trophy के Team India Test Squad में Suryakumar Yadav शामिल, Prithvi Shaw की भी हुई Ind vs NZ T20 series के T20 squad में वापसी
BCCI ने शुक्रवार देर रात New Zealand के खिलाफ आगामी T20 और ODI series के लिए Team India का squad announce कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में स्टार युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. शॉ को टीम इंडिया का टिकट उनके रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्डतोड़ 379 रन की पारी के बाद मिला है. साथ ही T20 format के star batter Suryakumar Yadav को Border-Gavaskar Trophy (Ind vs Aus) में Indian Cricket Team के Test Squad में जगह मिली है. कौन है किस format में कप्तान और क्या जिन खिलाड़ियों की वापसी हुई है, वो उस मौके का फायदा उठा पाएंगे या नहीं, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये वीडियो.
























