एक्सप्लोरर
Sushant Case में CBI से क्या छिपा रहीं हैं बहनें Priyanka, Neetu, Meetu, whatsapp chat में क्या है?
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब नया एंगल आता दिख रहा है. रिया चक्रवर्ती बार-बार कह रही थीं कि सुशांत को डिप्रेशन था और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन सुशांत के परिवार और उनकी बहनों का दावा था कि सुशांत को कोई बीमारी नहीं थी और वो कोई दवा भी नहीं ले रहे थे. लेकिन अब सुशांत का बहन प्रियंका से किया गया वॉट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें प्रियंका सुशांत को दवाइयों के बारे में बता रही थीं. 8 जून को जिस दिन रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ा था, प्रियंका ने सुशांत को वॉट्सऐप पर दवाओं की लिस्ट भेजी थी. ये भी बताया था कि कौन सी दवा कब लेनी है. सीधा सा मतलब है कि प्रियंका को सुशांत के डिप्रेशन के बारे में पता था और वो इसको छिपा रहीं थीं. वहीं सुशांत और रिया की मैनेजर रह चुकी श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी का आरोप है कि परिवार को सुशांत की बीमारी के बारे में पता था और बहनों की नज़र सुशांत की प्रॉपर्टी पर थी. इस खुलासे के बाद अब सुशांत की बहनें और परिवार भी कटघरे में खड़ा नज़र आ रहा है. क्या है पूरा मामला, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा

























