एक्सप्लोरर
3-in-1Review: ‘शकुंतला देवी', रात अकेली है'और ' लूटकेस' किसका पलड़ा इस हफ्ते OTT पर रहा भारी ? l ABP Uncut
कोरोना को देखते हुए पूरे देश के सिनेमाघर बंद चल रहे हैं. पर मनोरंजन का दौर यहीं नहीं थमा है क्योंकि अब फिल्में बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं. इस कड़ी में इस हफ्ते ओटीटी पर लगा है फिल्मों का महामेला, जहां अमेज़न प्राइम वीडियो पर विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' रिलीज हुई तो वहीं नेटफ्लिक्स पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे की ' रात अकेली है ' और हॉटस्टार पर कुणाल खेमू और गजराज राव की ' लूटकेस ' रिलीज हुई है. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कि कौन सी फिल्में इस हफ्ते दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतर पाने में कामयाब रही हैं, बता रहे हैं यासिर उस्मान.
और देखें
























