एक्सप्लोरर
कैलाश मानसरोवर के लिए भारत ने बनाई रोड, लिपुलेख दर्रे पर भारत से नाराज हुआ नेपाल|ABP Uncut
नेपाल भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर बार-बार चीन से बात करने की कोशिशें कर रहा है. दरअसल 8 मई, 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में 90 किलोमीटर लंबी धारचूला लिपुलेख सड़क का उद्घाटन किया. ये सड़क पिछले कई साल से बन रही थी, जिसे बना रहा था बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन. 17,060 फीट की ऊंचाई पर बनी इस सड़क के बनने से दिल्ली से लिपुलेख की यात्रा सिर्फ दो दिनों में पूरी हो सकती है. इससे सबसे बड़ा फायदा ये है कि अभी तक कैलाश मानसरोवर के यात्रियों को अपनी यात्रा का 80 फीसदी हिस्सा चीन में तय करना पड़ता था और सिर्फ 20 फिसदी हिस्सा भारत में होता था, मगर भारतीय यात्री अब अपनी यात्रा का करीब 84 फीसदी हिस्सा भारत में तय करेंगे और 16 फीसदी हिस्सा चीन का होगा. जानिए नेपाल और भारत के बीच क्या है कालापानी का विवाद, जिसको लेकर भारत से भिड़ने को तैयार हो गया है नेपाल.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड


























