अध्यक्ष ने भाषण से बातें हटाईं तो बीजेपी पर भड़के राहुल गांधी क्या-क्या बोले
लोकसभा में 1 जुलाई का दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नाम रहा. राहुल गांधी के एक घंटे से भी लंबे भाषण के बीच में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो बार बोलना पड़ा. गृहमंत्री अमित शाह को कम से कम पांच बार बोलना पड़ा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बोलना पड़ा. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बोलना पड़ा. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू को बोलना पड़ा. बाकी के सांसदों और मंत्रियों की बात तो छोड़ ही दीजिए, खुद लोकसभा अध्यक्ष को बार-बार बोलना पड़ा. अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई भी देनी पड़ी. और फिर शाम होते-होते पता चला कि राहुल गांधी की इन चार बातों को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है. और इसके बाद राहुल गांधी ने फिर से पलटवार किया है. देखिए पूरा वीडियो.
























