Omicron in Delhi: जिम्बाब्वे से लौटा व्यक्ति ओमीक्रोन पॉज़िटिव, दिल्ली में बढ़कर 2 हुए मामले
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर खौफ बना हुआ है. रोजाना तौर पर अलग-अलग राज्यों में दर्ज हो रहे मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. वहीं आज देश की राजधानी दिल्ली में एक और मामले के दर्ज होने की खबर सामने आ रही है जिसके बाद अब दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट के दो मामले हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रिका और जिम्बावे की यात्रा कर 5 दिसंबर को भारत लौटा एक 35 साल का शख्स एयरपोर्ट पर टेंस्टिंग के दौरान पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया और उसकी अरटीपीसीआर और जीनोम सिक्वेंसिंग की गई. वहीं, अब नतीजे में वो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मिला है.

























