India Vs China: अरूणाचल प्रदेश को लेकर भारत-चीन विवाद का इतिहास क्या है?
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अरूणाचल प्रदेश दौरे को लेकर चीन ने आपत्ती जताते हुए कहा है कि भारत ऐसा कोई भी काम न करे जिससे सीमा पर विवाद और बढ़ जाए. जिसपर भारत के विदेश मंत्रालय ने चीन को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है जिसे भारत से अलग नहीं किया जा सकता. इससे पहले साल 2019 में चीन पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और 2020 में ग्रह मंत्री अमित शाह की अरूणाचल यात्रा का भी विरोध कर चुका है. लेकिन सवाल ये उठता है कि अरूणाचल प्रदेश में चल रही गतिविधियों से चीन को आखिर आपत्ती क्यों है. तो चलिए आज सुनाते हैं आपको किस्सा अरूणाचल प्रदेश को लेकर 100 साल से भी पुराने भारत-चीन विवाद का.

























