तीन दिनों से फ्रांस में क्यों हो रहे हैं दंगे?
यूरोप की हालत डामाडोल है. एक तरफ रूस में गृहयुद्ध होते-होते रह गया. दूसरे तरफ फ्रांस में तीन दिनों से दंगे हो रहे हैं. भारत के इस मित्र देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पूरी कोशिश है कि इन दंगों पर किसी तरह से काबू पाया जा सके. दरअसल, दंगे के पीछे का कारण है 17 साल से एक लड़के की हत्या. नाहेल लड़के की हत्या एक पुलिस वाले ने की है. इसकी वजह से लोगों में इतना गुस्सा है कि फ्रांस में दंगे थम नहीं रहे. क्या है नाहेल की हत्या से जुड़ा मामला और अभी फ्रांस की क्या स्थिति है बताते हैं आपको इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan


























