चीन की मिसाइल टेस्टिंग की रिपोर्ट आई, सबसोनिक, सुपरसोनिक और हाइपरसोनिक मिसाइल क्या होती हैं | Uncut
फाइनेंशियल टाइम्स में चीन की खुफिया मिसाइल टेस्टिंग को लेकर एक रिपोर्ट छपी है जिसने अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को भी हैरत में डाल दिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने एक खुफिया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजिंग ने अगस्त में इस मिसाइल को लॉन्च किया था, जिसने अपने टारगेट को हिट करने से पहले अंतरिक्ष की सबसे निचली कक्षा में चक्कर लगाया था. लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मिसाइल अपने तय टारगेट से 20 मील यानी 32 किलोमीटर से चूक गई. चीन के मिसाइल टेस्ट से जुड़े दो लोगों ने फाइनेंशियल टाइम्स को ये भी बताया कि ये मिसाइल साउथ पोल से भी ऊपर से उड़कर अपने टार्गेट तक पहुंच सकती है जिससे अमेरिका के लिए चिंताएं और बढ़ गई है क्योंकि यूएम मिलिट्री ने अपने ज्यादातर मिसाइल डिफेंस सिस्टम नॉर्थ पोल की तरफ लगा रखे हैं. तो चलिए बताते हैं आपको कि क्या है सुपर सॉनिक मिसाइल और क्या कोई ऐसी मिसाइल रक्षा प्रणाली है जो इस मिसाइल को रोक पाने में सक्षम हो. नमस्कार मेरा नाम है भूपेंद्र सोनी और आप देख रहे हैं अनकट.
























