Anil Antony से Kiran Reddyऔर Jyotiraditya Scindia तक, BJP में Congress के परिवारवाद की बहार
एक समय Indian National Congress में नंबर टू रहे A K Antony के बेटे Anil Antony हाल ही में BJP में शामिल हो गए. वैसे तो Congress के Family Politics and Dynasty Politics पर Bhartiya Janata Party लगातार हमले करती रहती है. लेकिन कांग्रेस के Second या Third Generation के Politicians का बीजेपी में शामिल होने का ये पहला मामला नहीं है. कांग्रेस में परिवारवाद का बेस्ट एक्ज़ैपल रहे ऐसे कई ऐसे नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. इन्हीं नेताओं के बारे में जानने के लिए देखें ये स्टोरी. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan


























