राहुल-प्रियंका राज में 150 एमपी-एमएलए ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी-टीएमसी गए लोगों को नहीं रोक पाईं सोनिया गांधी | Uncut
कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस में नहीं रहेंगे. फिलहाल बीजेपी में जाएंगे या अपनी पार्टी बनाएंगे, ये तय नहीं है. लेकिन इतना तय है कि नरेंद्र मोदी के केंद्र में आने के बाद ही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपने सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रही है. चाहे वो सत्ता से बेदखली का मसला हो या फिर नेताओं की बेरुखी का, इतनी फजीहत कांग्रेस की कभी नहीं हुई थी. और यही वजह है कि साल 2014 से अब तक महज सात साल के अंदर कांग्रेस के 150 से भी ज्यादा पूर्व विधायक-सांसद और नेता पार्टी को छोड़ चुके हैं. इनमें गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फेलेरियो से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया, ललितेश पति त्रिपाठी, प्रियंका चतुर्वेदी, हिमंता विस्वा सरमा, पेमा खांडू, नारायण राणे, चौधरी बीरेंदर सिंह, पीसी चाको, एसएम कृष्णा, राधाकृष्ण विखे पाटिल, जयंती नटराजन, जीके वासन, सोनिया गांधी के करीबी रहे टॉम वडक्कन, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके रंजीत देशमुख, हरियाणा कांग्रेस के कद्दावर नेता चौधरी बीरेंदर सिंह, 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने वाली उर्मिला मांतोडकर, ऐक्ट्रेस खुशबू सुंदर समेत तमाम दिग्गजों के नाम शामिल हैं.
























