एक्सप्लोरर
बिहार चुनाव 2020 : लालू यादव Vs नितीश में कौन है बेहतर, किसके काम को पसंद करते हैं युवा?
बिहार चुनाव 2020 : Bihar में विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को पहले फेज की वोटिंग होगी. लेकिन इससे पहले ABP की टीम पूरे बिहार में दौरा करके स्थानीय समस्याओं और लोगों की राय जानने की कोशिश कर रही है. इसी कोशिश के दौरान सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर पहुंचे ABP News के रिपोर्टर आदर्श सिंह. उन्होंने युवाओं से उनके मुद्दे जानने की कोशिश की, लालू यादव और नितीश कुमार का अंतर जानने की कोशिश की और इस चुनाव में उनके रुझान जानने की कोशिश की. इस दौरान एक लड़के ने ऐसी बात कही जिसे पूरे देश के नेताओं को सुनना चाहिए. क्या थी वो बात और क्या है लोगों की राय, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
और देखें

























