Imran Khan के खिलाफ क्यों हुई Pakistani Army-ISI, USA Conspiracy Theory के बाद इमरान का क्या होगा?
पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम का पद छोड़ने के दौरान इमरान खान ने कहा था कि उनको पद से हटाने के पीछे अमेरिका है. लेकिन अब पाकिस्तानी आर्मी ने खुलकर कहा है कि इमरान को हटाने में किसी तरह का कोई षड्यंत्र नहीं है और न ही अमेरिका की कोई भूमिका है. पाकिस्तानी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने ही वजीर-ए-आजम रहे इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. और इससे इस बात की आशंका है कि अब शायद इमरान खान की पूरी राजनीति खत्म होने वाली है, क्योंकि पाकिस्तान में बिना सेना की मदद के कोई भी राजनीति नहीं कर सकता है. आखिर क्या हुआ इमरान के खिलाफ, आखिर कैसे सेना इमरान के खिलाफ हो गई और आखिर अब क्या होगा इमरान का भविष्य, बता रहे हैं अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ आशीष सिंह.
























