'A for Akhilesh' पढ़ाने वालों पर बरसे Sandeep Chaudhary, PDA वालों की लगाई क्लास!
समाजवादी पार्टी की 'PDA पाठशाला' पहल पर विवाद खड़ा हो गया है. इन पाठशालाओं में बच्चों को 'A for Akhilesh', 'D for Dimple' और 'M for Mulayam' जैसे राजनीतिक नारे सिखाए जाने के आरोप हैं. पार्टी का कहना है कि यह 'रचनात्मक राजनीति' है और 'PDA समाज' को शिक्षित करने का प्रयास है, क्योंकि सरकार पाठशालाएं बंद कर रही है और 'मधुशालाओं' की संख्या बढ़ा रही है. एक पाठशाला में 'अति उत्साही' व्यक्ति द्वारा ऐसे नारे सिखाए जाने की बात स्वीकार की गई है, जिससे पार्टी असहमत है. हालांकि, इस मामले में SP नेताओं पर FIR दर्ज की गई हैं. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि 'शिक्षा जैसे पवित्र कार्य' कर रहे लोगों पर फर्जी FIR कराई जा रही है, यह 'PDA' के खिलाफ साजिश है ताकि वे पढ़ न सकें और BJP का विरोध न कर सकें. समाजवादी पार्टी ने 2027 में सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन का संकल्प लिया है.
All Shows







































