Sandeep Chaudhary: जो डुबकी न लगाए...हिंदू कैसे कहलाए? | Mahakumbh 2025 | ABP News
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केरल से सांसद प्रियंका वाड्रा के प्रयागराज महाकुंभ नहीं आने पर नेताओं के साथ ही अब आस्था के मेले में मौजूद संत महात्माओं ने भी सवाल उठाए हैं. अमेठी के परमहंस धाम के पीठाधीश्वर शिवयोगी मौनी महाराज ने कहा है कि जिन लोगों की सनातन धर्म में आस्था ही नहीं है. जो नेता तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, वह महाकुंभ क्यों आएंगे. ऐसे लोग सनातन विरोधी और देश विरोधी हैं. समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह द्वारा सवाल उठाए जाने पर मौनी बाबा ने कहा है कि दोनों मिले हुए हैं और सिर्फ दिखावे के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को लेकर मौनी बाबा ने कहा है कि उन्हें अब कांग्रेस पार्टी छोड़ देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी छोड़कर राष्ट्रवादी पार्टी में शामिल होना चाहिए, ताकि उनका सम्मान हो सके और धार्मिक कार्यक्रम में आयोजित होने पर कोई सवाल ना उठा सके. मौनी बाबा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का भी समर्थन किया है







































