Sandeep Chaudhary: 2027 का चुनाव...फिर 'बंटोगे तो कटेंगे' वाला दांव? | UP News | ABP News
संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर पहली प्रतिक्रिया दी है. प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने संभल हिंसा की रिपोर्ट पर पहला रिएक्शन देते हुए कहा कि डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करने वालों को खुद पलायन करना होगा. सीएम योगी ने कहा कि आपने कल देखा होगा न्यूज पेपरों में आज के न्यूज पेपर में और कल के विजुअल मीडिया और सोशल मीडिया रंगे हुए थे. संभल में जिस प्रकार का दंगा करने की एक साजिश हुई थी, उस दंगों की साजिश जानने के लिए न्यायिक कमीशन बना था. सीएम योगी ने कहा कि न्यायिक कमीशन ने अपनी रिपोर्ट दी है और न्यायिक कमीशन की उस रिपोर्ट के कुछ अंश सामने आए हैं. कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में चुन चुन करके हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था. कैसे उनकी डेमोग्राफी को उनकी जन सांतिकी को कम करके लगातार उन पर अत्याचार करवाए जाते थे. कैसे दंगे करवा करके हिंदू विहीन कर दिया जाता था क्षेत्रों को. लेकिन आज यह डबल इंजन की सरकार है, डेमोग्राफी को भी नहीं बदलने देगी और जो भी डेमोग्राफी को बदलने का दुस्साहस करेगा उसको स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
All Shows





































