Sandeep Chaudhary: दिल्ली की लड़ाई...सबको झुग्गी-झोपड़ी याद आई? Delhi Election 2025 | BJP | Congress
दिल्ली का चुनाव झुग्गी सेंटरिक हो गया है...क्योंकि एक बड़ी आबादी इन झुग्गियों में रहती है... जिसे अपने पाले में लाने के लिए... बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर सियासी तीर चला रही है... झुग्गी को लेकर सियासी घमासान मचा है... क्योंकि नजर झुग्गियों में रहने वाले वोट पर है... जिसका दिल्ली की कई सीटों पर प्रभाव है...दिल्ली में चुनावों के बीच जाट और पूर्वांचली समाज के मतदाताओं के बाद अब झुग्गी बस्तियों में रहने वाले वोटर्स को लेकर नया संग्राम छिड़ा है...इसकी वजह ये है कि क़रीब 20 विधानसभा सीटों पर झुग्गी बस्ती में रहने वाले 15 लाख वोटर निर्णायक माने जाते हैं.. 11 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की अलग-अलग झुग्गी बस्तियों के प्रधानों के साथ मुलाक़ात की थी...उनकी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया था.उसके आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए झुग्गी बस्ती पहुंचे और जमकर बीजेपी पर हमला बोला। इस बीच जय भीम जय संविधान अभियान भी चला रही है कांग्रेस। पर इन सबके बीच झुग्गी के मतदाता किसे चुनेंगे अपना मुख्यमंत्री आज इसी मुद्दे पर सीधा सवाल में जोरदार बहस







































