Sandeep Chaudhary : आंबेडकर बहाना...दलित वोट निशाना? । Akhilesh Yadav । Yogi Adityanath
पूरे प्रदेश में 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती अत्यंत गरिमा और राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाएगी. इस विशेष अवसर पर राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेशभर में भव्य समारोह, विचार गोष्ठियां और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और आम जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है. जयंती की पूर्व संध्या यानी 13 अप्रैल को प्रदेश के सभी पार्कों एवं स्मारकों में स्थापित महापुरुषों और राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी. इस स्वच्छता अभियान में स्थानीय नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी भी भाग लेंगे. बीजेपी के कई बड़े नेताओं इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.






































