Sandeep Chaudhary: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, रक्षा विशेषज्ञों का सटीक विश्लेषण | Operation Sindoor
पहलगाम हमले के बाद भारत ने बदला लेते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान के अपने समकक्षों से बातचीत की. उन्होंने रूस और फ्रांस के अधिकारियों से भी संपर्क किया. एनएसए डोभाल ने विभिन्न देशों के अपने समकक्षों को पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई और टकराव को नहीं बढ़ाने वाले कदमों के बारे में जानकारी दी. अजीत डोभाल ने अपने समकक्षों से कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है तो भारत मजबूती से जवाब देने के लिए तैयार है. पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल






































