Afghanistan... क्या से क्या हो गया देखते-देखते | सत्य वचन
जब सारी दुनिया तरक्की कर रही है, सारी दुनिया विज्ञान के साथ कदमताल कर आगे बढ़ रही है, तब एक समूचा मुल्क दो दशक यानि 20 साल पीछे चला गया है। 20 साल पहले अफगानिस्तान जिस आतंक के चौराहे पर खड़ा था, तरक्की कुछ झलकियां देखने के बाद, लोकतंत्र का कुछ लोक समझने के बाद फिर से उसी चौराहे पर जा पहुंचा है। कल रात के अंधेरे में अमेरिका का आखिरी सैनिक काबुल छोड़ चुका है। अब पूरी तरह से अफगानिस्तान उसी तालिबान के आगोश में हैं, जिससे लड़ाई के लिए 20 साल पहले अमेरिका कूदा था। तो फिर आने वाले वक्त में अफगानिस्तान कैसा होगा ? ये जानने के लिए ये समझना जरूरी है आखिर अफगानिस्तान पहले कैसा था ? और क्या से क्या हो गया देखते-देखते...
All Shows





































