एक्सप्लोरर
सनसनी: बेटियों के लिए हर वक्त खौफ, हर शहर में 'हैदराबाद' !
हैदराबाद घटना पर भी नेताओं की बयानबाजी हो रही है..पूरा देश आक्रोशित हैं...और इसीलिए आज हम पूछ रहे हैं कि ये हालात कब बदलेंगे ? आखिर क्या वजह है कि कोई नियम, कोई कानून अब तक उन अपराधियों में डर पैदा करने में नाकाम रहा है जो बलात्कार जैसे अपराध को अंजाम देते हैं...हद तो ये है कि पकड़े जाने के डर से अब ये लोग बलात्कार के बाद हत्या भी कर देते हैं...सवाल ये है कि इसे कैसे रोका जाए...क्योंकि ये सिर्फ एक साधारण अपराध नहीं बल्कि बीमार सोच है...जिसका इलाज जरूरी है...और ये सोच सिर्फ अपराधियों में नहीं बल्कि हमारे पुलिस और प्रशासन में भी उतनी ही गहरी बैठी है...इसीलिए ऐसी हर घटना के बाद बेटियों को ही बेड़ियों में बांधने की कोशिश होती है.
All Shows
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
टेलीविजन






































