Salman Khan News: 'शिकार की रात' की अनसुनी कहानी | Sansani | Somy Ali | ABP News
Salman Khan News: 26 साल पहले काले हिरण के जिस शिकार कांड में सलमान खान का नाम सामने आया था....शिकार की वो कहानी एक बार फिर सुर्खियों में छाई है....कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान खान को काले हिरण के शिकार की वजह से जान से मारने की धमकी दी है....लॉरेंस की धमकी के बाद सलमान के पिता सलीम खान कैमरे के सामने अपनी सफाई पेश कर चुके हैं....सलीम खान ने साफ-साफ शब्दो में कहा है कि सलमान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया है....और इसलिए माफी का सवाल ही नहीं है....और अब इस मामले में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने जो खुलासा किया है....उसकी कहानी ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी.





































