जज के घर में खौफ की दस्तक, बेडरूम में अटैक के लिए तैयार मौत
रात का सन्नाटा...घर में खौफ की दस्तक...और बेडरूम में हमले के लिए तैयार मौत...ये कहानी किसी हॉरर फिल्म की नहीं है....ये कहानी है इंदौर के एक रिटार्यड जज के घर की...रविवार की रात जब घर में हर कोई गहरी नींद में सो रहा था....तभी बेडरूम में बदमाशों की पूरी टोली घुस गई...और फिर जो हुआ उसकी तस्वीरों को देखकर आप कांप जाएंगे...दो बदमाश बेडरूम के अंदर...और तीसरा बदमाश दरवाजे पर....बेडरूम के अंदर एक बदमाश के हाथ में तिजौरी तोडने के लिए लोहे के औजार...तो दूसरे बदमाश के हाथ में हमले के लिए लोहे की रॉड....और अब आगे देखिए....खौफ की ये तस्वीर...इंदौर की तरह ही दिल्ली में भी दहशत का दूसरा नाम बन गए हैं- बेखौफ लुटेरे । वो लुटेरे, जो आधी रात के बाद कहीं भी कहर बरपा देते हैं। वो लुटेरे...जो रेनकोट पहनकर शिकार की तलाश में निकलते हैं-खतरनाक हथियारों के साथ दबे पांव किसी घर में दाखिल होते हैं और कुछ ही मिनटों में लाखों के माल पर हाथ साफ करके रफूचक्कर हो जाते हैं। दिल्ली के रेनकोट गैंग के कहर ने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी।




































