Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के 'दुश्मन' की संपूर्ण क्राइम कुंडली! | Sansani
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में कई बड़ी बाते सामने आ रही हैं. पुलिस की ओर से एक के बाद एक नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इस पूरे मामले में एक सवाल था सबसे ज्यादा पूछा जा रहा था, वो ये कि आखिरकार अटैकर सैफ अली खान के घर में घुसा कैसे? मुंबई पुलिस ने बुधवार (22 जनवरी, 2025) को बताया है कि आरोपी शरीफुल दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ था.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के साथ फिर से मुंबई के बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग के क्राइम सीन को क्रिएट किया, जहां पर 54 वर्षीय सैफ अली खान रहते हैं. क्राइम सीन को फिर से क्रिएट करने के लिए पुलिस शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास सैफ अली खान की बिल्डिंग और बाकी जगहों पर ले गई. इस जगहों पर उसने खाना खाया था, कपड़े बदले थे और ट्रेन भी पकड़ी थी. पुलिस ने ये भी बताया कि जब शरीफुल बिल्डिंग में घुसा तो उस समय सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे. इसके बाद वह बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर घुसा था.




































